केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अचानक पहुंची अमेठी, कोविड प्रबंधन का लिया जायजा

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 06:07 PM (IST)

अमेठीः केंद्रीय वस्त्र, महिला एवं बाल विकास मंत्री और अमेठी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद स्मृति ईरानी शनिवार को अचानक अमेठी पहुंचीं। उन्होंने जिले के कोविड कंट्रोल रूम में बैठक कर व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

सांसद स्मृति ईरानी ने जिलाधिकारी अरुण कुमार और मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर आशुतोष दुबे के साथ कोविड की तैयारियों की समीक्षा की और जिले के लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ईरानी ने कहा कि कोरोना मरीजों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए और उनकी हर स्तर पर मदद की जाए और जिले में ऑक्सीजन आपूर्ति की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि जरुरत होने पर कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाए।

अधिकारियों को सजग करते हुए उन्होंने कहा, ''कोरोना अब गांवों की ओर बढ़ चला है इसलिए ग्रामीण स्तर पर व्यापक व्यवस्था की जाए। कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए, किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।'' ईरानी की पहल पर उत्थान सेवा संस्थान ने अमेठी जिले के लोगों के उपयोग के लिए पांच ऑक्सीजन सांद्रक जिलाधिकारी की मौजूदगी में सीएमओ को दिये। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static