आज राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, देंगी कई सौगात

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 09:20 AM (IST)

अमेठीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी आ रही है। इस दौरान वह कठौरा में बनने वाले कृषि विज्ञान केंद्र का भूमि पूजन करेंगी। साथ ही वह अमेठी के लोगों को कई सौगात देंगी।

जानकारी के मुताबिक, स्मृति 'निमोली' (नीम की फली) से तैयार किए गए तेल का काम करने वाली महिलाओं से मुलाकात करेगी। साथ ही वह पिपरी घाट पर बन रहे बांध के कार्यों का भी जाएजा लेंगी। 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां के लोगों ने वोट का बहिष्कार किया था। जिस पर ईरानी ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वो नदी पर बांध की व्यवस्था कराएंगी। केंद्रीय मंत्री गौरीगंज के नवोदय स्कूल में अमेठी के प्रधानों के साथ बैठक भी लेगी।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री के दौरे से पूर्व अमेठी की डीएम शकुंतला गौतम और एसपी केके गहलौत ने समस्त कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए मातहतों को उचित दिशा-निर्देश दिए हैं।

Deepika Rajput