गंगा चौपाल में मुख्य अतिथि शामिल हुई उमा भारती, 10 स्वच्छाग्रहियों को किया सम्मानित

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 01:15 PM (IST)

इलाहाबादः केंद्रीय स्वच्छता और जल मंत्री उमा भारती संगम नगरी में गंगा चौपाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुई। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान डोर-टू-डोर कलेक्शन की 3 कूड़ा गाड़ियों, 3 डस्टबिन तथा 10 स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम के दौरान इलाहाबाद के 3 गांव ओडीएफ प्लस के पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुने गए, जिनमें ग्राम ककरा उपरहार, ग्राम लाक्षागृह तथा ग्राम सिंगरौर उपरहार शामिल है। उमा भारती ने इन गांवों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना के तहत प्रत्येक के लिए 20 लाख रूपये से स्वीकृत योजना का शिलान्यास किया। इस तरह इन तीनों गांवों में 60 लाख रूपये की स्वीकृत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना के तहत कार्य किया जाएगा।

इस मौके पर गंगा को निर्मल एवं अविरल बनाने के भारत एवं राज्य सरकार संकल्प को दोहराया और यूपी को 2 अक्टूबर, 2018 तक ओडीएफ घोषित करने का संकल्प लेते हुए लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

Deepika Rajput