आवारा जानवरों पर पुलिस की अनोखी कार्रवाई, सींग पर लगाया रेडियम पेंट और स्टीकर

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 12:58 PM (IST)

बांदा(जफर अहमद): यूपी के बांदा में आवारा जानवरों से रोकथाम के लिए पुलिस ने अंधेरी रात में अनोखी मुहिम शुरू की। आवारा जानवरों की खोज में निकले पुलिस बल की कई बार झुंड से हाथापाई भी हुई। अपर एसपी के नेतृत्व में पुलिस जवानों के दल ने गांव, शहर, खेत, सड़क में टहल रहे आवारा जानवरों को ढूंढ-ढूंढ कर उनकी सींग पर रेडियम पेंट और स्टीकर लगाए।

सींग पकड़ने की वजह से कई बार पुलिस वालों को जानवर के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा और जान बचाकर भागना पड़ा।

वहीं अपर एसपी ने बताया कि राहगीरों और किसानों को आवारा पशुओं की वजह से होने वाले जानमाल के नुकसान से बचाने के लिए गांव-गांव शहर शहर इस कार्रवाई की शुरुआत आज रात से की गई है जोकि लगातार जारी रहेगी, दूर से ही रेडियम चमकने के कारण रात के समय फसलों के नुकसान और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।

Tamanna Bhardwaj