यूपी के मंत्री का अनोखी सलाह- प्रदूषण दूर करने के लिए भगवान इंद्र के लिए ''यज्ञ'' करवाए सरकार

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2019 - 05:08 PM (IST)

नोएडाः दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी के कई जिलों में वायु प्रदूषण ने अपना डेरा जमाया हुआ है। जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में योगी सरकार के मंत्री सुनील भराला ने वायु की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए अनोखी सलाह दी है।

मंत्री ने कहा कि वायु प्रदूषण बढ़ने के लिए पराली जलाने को वजह बताना ठीक नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने इस समस्या से निपटने के लिए हवन कराने की सलाह दी। भराला ने कहा कि सरकार परंपरा के तहत यज्ञ करवाकर भगवान इंद्र देव को मनाए। इंद्र भगवान बरसात कराएंगे और सबकुछ ठीक कर देंगे।

एक निजी न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पराली-पराली करके किसानों पर हमला बोला जा रहा है। पराली जलाने की प्रक्रिया हमेशा से चली आ रही है। पराली जब जलता है तो हल्की धुंआ निकलती ही है, उससे ज्यादा प्रदूषण नहीं होता है। किसानों पर हमला दुखद है।

 

Tamanna Bhardwaj