गाजियाबाद में अनोखी विदाई: हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, दुल्हन बोलीं- ‘इस पल को मैं हमेशा याद रखूंगी’
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 03:26 PM (IST)

Ghaziabad News, (आकाश गर्ग): उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के ग्राम बगला में सोमवार सुबह 11:30 बजे एक अनोखी विदाई देखने को मिली। मेरठ के नवीन राघव अपनी पत्नी सुरभि को हेलीकॉप्टर में विदा कराने पहुंचे। 26 फरवरी 2025 को हुई शादी के बाद 27 फरवरी को हेलीकॉप्टर से विदाई होनी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण यह संभव नहीं हो सका। आज 25 मार्च को, ग्राम बढ़ायला में पहले से बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर लैंड हुआ और दूल्हा-दुल्हन उड़नखटोले में बैठकर मेरठ के लिए रवाना हो गए।
इस दौरान दुल्हन और खास तौर पर हेलीकॉप्टर को देखने के लिए आस-पास के गांवों से लोग बगला पहुंचे और वहां बड़ी भीड़ लग गई। हालांकि दोनों पक्षों ने हेलीकॉप्टर के लिए प्रशासनिक अनुमति ली थी और सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। स्थानीय लोगों के चेहरे पर उत्सुकता और खुशी झलक रही थी। परिवारवालों के साथ-साथ वहां मौजूद लोगों के लिए यह विदाई यादगार बन गई।
दूल्हा नवीन राघव ने बताया कि, "हमारे परिवार में हेलीकॉप्टर से विदाई की परंपरा पुरानी है। पिछली बार मौसम खराब होने से हेलीकॉप्टर नहीं आ पाया, लेकिन मैंने वादा किया था कि अपनी दुल्हन को उड़नखटोले में ही ले जाऊंगा। आज वह सपना पूरा हो गया।"
दुल्हन सुरभि तोमर कहा कि "मुझे बेहद खुशी है कि मेरे पति ने मेरे लिए हेलीकॉप्टर मंगाया। यह मेरे लिए सपने जैसा पल है, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगी।"