BJP विधायक ने शुरू की अनोखी पहल, छाते बांटकर पढ़ाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 12:29 PM (IST)

बरेली: कोरोना से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में जनता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही है। इसी क्रम में बिथरी विधानसभा से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने कोरोना से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये एक अनोखी पहल की है।

 उन्होंने क्षेत्र की जनता में 1000 छाते बांटे हैं। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए अम्ब्रेला कैंपेन चला रखी है। कार्यालय पर उनकी पत्नी और बच्चों ने करीब 1000 लोगों को छाता बांटा। विधायक का कहना है कि छाते न केवल जनता को धूप, गर्मी और बरसात से बचाते हैं, बल्कि सही मायनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराते हैं।

उन्होंने कहा कि दो छातों की वजह से दो लोगों के बीच की दूरी चार से छह फिट हो जाती है जो काफी होती है। उन्होंने बताया कि इससे लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने में मदद मिलती है।  विधायक की मुहिम से काफी लोग जुड़ रहे हैं और उनकी लोग तारीफ भी कर रहे हैं। 

Edited By

Ramkesh