4 पैर वाले नवजात को देख डॉक्टर हुए हैरान, लोगों ने कहा कुदरत का करिश्मा

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 01:03 PM (IST)

गोरखपुरः कुदरत कई बार ऐसी प्रमाणिकता पेश करती है जिसे देख दुनिया भी हैरान रह जाती है। ऐसा ही एक विचित्र मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सामने आया है। जिसे देख डॉक्टर भी आश्चर्यचकित हैं। यहां सहजनवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्मे एक बालक ने सबको हैरान कर दिया है, क्योंकि इस बालक के चार पैर और दो लिंग हैं।

हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के जिगिना गांव में भूलन निषाद अपनी पत्नी रम्भा के साथ रहते हैं। भूलन की गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी, जिसके बाद उन्हें सहजनवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। शनिवार को भूलन की पत्नी ने स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को जन्म दिया, जिसके दो की जगह चार पैर और दो लिंग हैं।

यह देखकर डॉक्टर भी अचम्भित रह गए। सूचना मिलते ही बच्चे को देखने के लिए गांववालों की भीड़ लग गई। नवजात को देखकर लोग इसे कुदरत का करिश्मा कहते नहीं थक रहे हैं। फिलहाल डॉक्टर बच्चे का परीक्षण कर रहे हैं, ताकि उसे जल्द ठीक किया जा सके। 

Deepika Rajput