हापुड़ में अनोखी शादी! दूल्हे राजा हेलीकॉप्टर पर विदा कराकर ले गए दुल्हनियां, देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 09:29 PM (IST)

Hapur News, (सुनील गिरि): उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के पिलखुवा में हरियाणा राज्य से एक दूल्हा अनोखे तरीके से अपनी दुल्हन को लेने आया और अपनी दुल्हनिया को विदा करा कर हेलीकॉप्टर में बैठाकर अपने साथ ले गया। हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया को ले जाते वक्त देखने वालों की भीड़ लगी हुई थी। जानकारी के अनुसार दुल्हन की माँ का देहांत हो चुका है और दूल्हे के पिता का भी देहांत हो चुका है।
PunjabKesari
बता दें की हरियाणा राज्य के रामपुर के रहने वाले समीर चौहान जो फर्नीचर का काम करता है। समीर की शादी यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित साकेत कॉलोनी की रहने वाली काजल तोमर से तय हुई थी। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार समीर और काजल आज एक दूसरे के बंधन में बंध गए। जिसके बाद समीर अपनी दुल्हनिया को अनोखे तरीके से हेलीकॉप्टर में बैठाकर ले गया। समीर चौहान की इच्छा थी कि जब उसकी शादी हो तो वह अपनी दुल्हनिया को हेलीकॉप्टर पर बैठाकर ले जाएगा और उसने ऐसा ही किया।
PunjabKesari
समीर सात जन्मों का वादा निभाते हुए अपनी दुल्हन काजल को बड़े धूम-धाम के साथ हेलीकॉप्टर से अपने साथ ले गया। जब समीर अपनी दुल्हनिया काजल को हेलीकॉप्टर में बैठाकर ले जा रहा था तो आसपास के लोगों की भीड़ लगी हुई थी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static