यूनिवर्सिटी के छात्र ने की रैंगिग को लेकर शिकायत, कहा- मानसिक रूप से सीनियर करते हैं प्रताड़ित

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 10:08 AM (IST)

इलाहाबाद: संगम नगरी में इलाहबाद यूनिवर्सिटी के छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। वहीं छात्र ने एमएचआरडी की वेबसाइट में अपने साथ हुई इस रैगिंग की सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल छात्र की शिकायत पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बता दें कि पीड़ित छात्र बी.ए प्रथम वर्ष में पड़ता है। पीड़ित छात्र का आरोप है कि उसे सीनियर छात्र मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। अक्सर उसके साथ गाली-गलौज की जाती है। इतना ही नहीं बल्कि मेरे साथ मार पिटाई भी की जाती है।

यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर प्रो. रामसेवक दूबे का कहना है कि पीड़ित छात्र ने शिकायत में अपना नाम नहीं बताया, न ही ये साफ हो पाया है कि मामला किस हॉस्टल का है। रैगिंग लेने वाले किसी छात्र का नाम भी सामने नहीं आया है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कर्नलगंज थाने में शिकायत दी है।