उन्नावः कोरोना को लेकर DM ने लोगों से की अपील- कोल्ड ड्रिंक, कॉफी की जगह पिएं काढ़ा

punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2020 - 07:45 AM (IST)

उन्नावः कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के संक्रमण का खतरा उत्तर प्रदेश में पांव पसारता जा रहा है। सभी जनपदों में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है। इससे बचाव के लिए उन्नाव के जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने लोगों से कोल्ड ड्रिंक की जगह काढ़ा पीने की अपील की है।

डीएम ने आम जनमानस से अपील की है कि चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक की जगह पर काढ़ा पीने में प्रयोग करें। ताकि कोरोना वायरस के बढंते खतरे को कम किया जा सके। उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की है कि अच्छी गुणवत्ता युक्त अदरक, तुलसी, कालीमिर्च, गुड़ आदि डालकर काढ़ा बनाएं और लोगों को पीने के लिए जागरूक करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static