उन्नाव गैंगरेप केस: BJP विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 06:00 PM (IST)

लखनऊ: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ उनके आवास पर एक किशोरी से कथित बलात्कार मामले में एक आरोपपत्र दायर कर दिया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। सूत्रों ने बताया कि आरोपपत्र लखनऊ में एक विशेष सीबीआई अदालत में दायर किया गया और इसमें सेंगर और उसके कथित सहयोगी शशि सिंह का नाम मामले के आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है। अब आगे की जानकारी का इंतजार है।

पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक ने उससे 4 जून 2017 को अपने आवास पर बलात्कार किया, जहां वह अपने एक रिश्तेदार के साथ नौकरी मांगने के लिए गई थी। शर्मिंदगी का सामना कर रही राज्य की भाजपा सरकार ने इस वर्ष अप्रैल में एक सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। लड़की के पिता की मौत से पहले का एक कथित वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उसने आरोप लगाया था उसे विधायक के भाई और अन्य द्वारा पुलिस की मौजूदगी में निर्दयतापूर्वक पीटा गया और उस पर राइफल के बट से हमला किया गया।

Anil Kapoor