उन्नाव गैंगरेप केस: पत्रकार को धमकाने के मामले में CBI ने दर्ज किया बयान

punjabkesari.in Thursday, Jul 05, 2018 - 05:27 PM (IST)

उन्नावः उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने एक निजी चैनल के पत्रकार वीरेंद्र यादव के बयान दर्ज किया है। आरोपी विधायक सेंगर पर वीरेंद्र ने सबसे पहले खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद विधायक के गुर्गो ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी थी। अपनी सुरक्षा के लिहाज से पत्रकार ने शासन सत्ता और उच्चाधिकारियों से सुरक्षा की मांग की थी।

इसी मामले को लेकर सीबीआई ने गुरूवार को वीरेंद्र को मुख्यालय बुलाकर बयान दर्ज किया। पत्रकार ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले की जानकारी सीबीआई को दी। साथ ही एक सीडी भी सीबीआई को सौंपी, जिसमें रेप पीड़िता के पिता की मौत के ठीक पहले का बयान रिकॉर्ड किया था।

वहीं इस खबर को चलाने के कारण वीरेंद्र जहां काम कर रहा था उस चैनल ने उसके काम करने पर रोक लगा दी है। सीबीआई ने इस मामले में भी चैनल के मालिकों का नाम और नंबर दर्ज कर किया है। सीबीआई चैनल के मालिकों को भी तलब कर सकती है।

Deepika Rajput