उन्नाव हो या रामपुर, जो भी अपराध करेगा उस पर होगी कार्रवाई: मौर्य

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 12:01 PM (IST)

मथुरा: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि उन्नाव हो या रामपुर, जो भी अपराध करेगा उस पर कार्रवाई होगी। वहीं उन्नाव कांड पर केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा का बचाव किया। उन्होंने कहा कि उन्नाव कांड की निष्पक्ष जांच चल रही है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि जो भी अपराध करेगा, उसे सजा मिलेगी। उपमुख्यमंत्री श्रावणमास की अमावस्या पर वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने आए थे। ठाकुर जी के दर्शन करने के बाद वह वीआईपी मार्ग स्थित निकुं जवन पहुंचे जहां उन्होंने हवन किया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी राजकु मारी देवी मौर्य, पुत्र योगेश भी थे।

उन्होंने कहा कि बार-बार बांके बिहारी मंदिर आकर अच्छा लगता है। ठाकु र जी से कामना की है कि प्रदेश का विकास हो, हर ओर खुशहाली हो। दूसरी ओर मथुरा में बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता लोकनिर्माण विभाग के गैस्ट हाऊस पर उपमुख्यमंत्री का इंतजार करते रहे लेकिन आखिर में उन्हें सूचना मिली कि केशव प्रसाद मौर्य मथुरा नहीं आ रहे हैं। इससे यहां एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं को मायूसी हुई।

Anil Kapoor