उन्नाव रेप कांड: CBI के चार्जशीट दाखिल करने के बाद जनहित याचिका निस्तारित

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 10:20 AM (IST)

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्नाव रेप कांड की जांच कर रही सीबीआई के चार्जशीट दाखिल करने के बाद जनहित याचिका निस्तारित कर दी। कोर्ट ने कहा कि केस का विचारण शुरू हो चुका है, इस कारण अब सुनवाई जारी रखने का कोई औचित्य नहीं है। मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर तथा न्यायमूर्ति एस.एस. शमशेरी की खंडपीठ ने यह आदेश दिया।

गौरतलब है कि, विधायक कुलदीप सिंह सेंगर एव अन्य लोगों द्वारा लड़की से सामूहिक दुराचार की रिपोर्ट को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता जीएस चतुर्वेदी ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा था जिसे मुख्य न्यायाधीश डीबी भोसले की बेंच ने जनहित याचिका कायम कर सीबीआई जांच का आदेश दिया। सीबीआई ने विधायक को गिरफ्तार किया और जांच शुरू की। साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई।

कोर्ट ने सभी मामले लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में सुने जाने के आदेश दिए हैं और सीबीआई से लगातार प्रगति रिपोर्ट मांगते हुए विवेचना पूरी करने का आदेश दिया है। अब सीबीआई की रिपोर्ट दाखिल हो गई है और लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।

Deepika Rajput