गोरखपुर: बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों की अब खैर नहीं

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 05:26 PM (IST)

गोरखपुरः गोरखपुर में मंडलायुक्त के सख्त रवैये के बाद बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक जिले में 300 विद्यालय बंद कराए जा चुके हैं। मंडलायुक्त के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन भी इस अभियान में अपना सहयोग दे रहा है।

बता दें कि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अगुवाई में जिले में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया, जिसमें 300 विद्यालयों को बंद कराया गया है। कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के नाम पर एक विद्यालय संचालित हो रहा था, जिसे बंद करा दिया गया है। खोराबार, भटहट व अन्य ब्लॉक में भी कार्रवाई की गई है। मंडलायुक्त के निर्देश के बाद पुलिस व प्रशासन इसमें सहयोग कर रहे हैं। चाहे कोचिंग हो या मदरसा, किसी के नाम पर अवैध विद्यालय का संचालन नहीं हो पाएगा।

बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि इस मामले में जिलाधिकारी और एसएसपी से बातचीत हुई है। अवैध विद्यालयों के संचालकों पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। सहजनवां क्षेत्र के 12 विद्यालय चयनित किए गए हैं, जिन पर कल तक एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Deepika Rajput