यूपी: 4 बसों में प्रयागराज से फतेहपुर पहुंचे 104 छात्र-छात्राएं, 14 दिन तक रहेंगे होम क्वॉरेंटाइन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 04:50 PM (IST)

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रयागराज में फंसे छात्र-छात्राओं का अपने घर वापसी का सिलसिला जारी हो गया है। यूपी के फतेहपुर जिले के 104 छात्र-छात्राओं को 4 बसों के माध्यम से अपने-अपने जिले में पहुंचाया गया।  बस से उतरने के तुरंत बाद पूरी बसों को सेनेटाइज भी किया गया। छात्र छात्राओं के जिले में पहुंचने के बाद सभी लोगों का मेडिकल परिक्षण भी कराया गया, मेडिकल परिक्षण के बाद सभी लोगों को 14 दिनों तक के होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया है।

जानकारी मुताबिक घर वापस पहुंचे छात्रों का कहना है की हम लोगों को प्रयागराज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने सीएम योगी से घर वापसी के लिए निवेदन किया था। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं के घर वापसी की घोषणा कर दी थी। आज हम लोग अपने घर वापस आ गए हैं, वहीं इस पहल के लिए हम सभी लोग योगी जी को धन्यवाद कहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static