UP: 108 लोगों को मिलेगा मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ, 24 दिसंबर को मिलेगी पहली किश्त

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 02:17 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 108 लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। जिसकी तैयारी तेजी से चल रही है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में मुख्यमंत्री आवास योजना के अतंर्गत जिले को 108 आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना का लाभ सर्वे कराकर पात्रों को दिया जाएगा।    

उन्होंने बताया कि चयनित पात्रों के खातों में आवास निर्माण की धनराशि भेजी जाएगी, जिसकी तैयारी तेजी से चल रही है। 24 दिसम्बर को इसकी पहली किस्त पात्रों के खाते मे भेजी जायेगी जबकि 20 दिसम्बर तक पात्रों के पूर्ण विवरण आनलाइन अपलोड कर दिए जाएगा। 

Tamanna Bhardwaj