UP: प्रयागराज में कोरोना वायरस के 1267 नए केस आए सामने, 21 की मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 09:14 AM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गुरुवार को 1,267 व्यक्तियों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, वहीं 21 व्यक्तियों की कोविड-19 से मौत हुई। जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि गुरुवार को कुल 13,691 नमूने लिए गए जिसमें से 1,267 नमूने कोरोना से संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि गुरुवार को 1627 व्यक्तियों ने घर में पृथक-वास पूरा किया। वहीं विभिन्न अस्पतालों से 56 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई।
 

Content Writer

Anil Kapoor