UP: गोकशी,बालिकाओं के खिलाफ अपराध समेत अन्य मामले में 139 आरोपियों पर रासुका

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 05:47 PM (IST)

लखनऊ:  कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के लिए उत्तरप्रदेश में इस वर्ष जनवरी से अब तक 139 आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि इनमें से गोकशी के अंतर्गत 76 आरोपियों, बालिकाओं के विरुद्ध अपराध के लिए छह आरोपियों, गंभीर अपराध के 37 आरोपियों व अन्य अपराधों को लेकर 20 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई हुई है। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस तरह के अपराध के मामले में प्रभावी कदम उठाने तथा राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के अन्‍तर्गत कड़ी विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्‍यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्व जघन्‍य अपराध, गोकशी की घटनाओं, मादक पदार्थो के अवैध कारोबार में लिप्‍त व्‍यक्तियों, गम्‍भीर अपराधों एवं अन्‍य अपराधों से जुड़े आरोपियों को चिन्हित कर उनके विरूद्व आई.पी.सी. की सुसंगत धाराओं के अलावा रासुका के तहत भी कार्रवाई की गई है।

Ajay kumar