UP: कोरेाना संक्रमण के 1403 नये मामले आए सामने, मृतकों की संख्या 913 हुई

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 04:39 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,403 नये मामले सामने आये और शनिवार को इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 913 रही।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 11,490 है जबकि 22,689 लोग पूर्णतया उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पृथकवास वार्ड में 11,496 लोग भर्ती हैं, जिनका उपचार हो रहा है जबकि 4,191 लोगों को पृथकवास केंद्रों में रख गया है और उनके नमूनों की जांच की जा रही है।

प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में कुल 42,354 नमूनों की जांच की गई जो अब तक का सबसे अधिक जांच का रिकॉर्ड है। प्रदेश में अब तक 11,16, 466 नमूनों की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि पूल जांच के माध्यम से पांच-पांच नमूनों के 2,443 पूल शुक्रवार को लगाये गये, जिनमें से 370 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, 10-10 नमूनों के 473 पूल लगाये गये, जिनमें से 95 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जांच की सात नयी प्रायेगशालाओं का लोकार्पण किया। ये प्रयोगशालाएं अलीगढ़, मुरादाबाद, वाराणसी, मिर्जापुर, गोंडा, बरेली और लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में स्थापित की गई हैं। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है और अब तक पौने दो लाख लोगों को फोन कर उनका हालचाल लिया गया है।

Edited By

Umakant yadav