यूपीः बॉर्डर एरिया डेवलपमेन्ट कार्यक्रम के तहत 145 कार्य अनुमोदित

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 03:28 PM (IST)

लखनऊः  बॉर्डर एरिया डेवलपमेन्ट कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में 104 करोड़ रूपये की 145 कार्यो को मंजूरी प्रदान की गयी। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गठित ‘राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति' की बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-2021 की वार्षिक कार्य योजना के प्रस्तावों का अनुमोदन, अवशेष उपयोगिता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने, वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में जनपद खीरी के लिये स्वीकृत परियोजनाओं के स्थल परिवर्तन के प्रस्ताव पर अनुमोदन तथा बहराइच की दो पुलिया के निर्माण के स्थान पर एक पुलिया के निर्माण का अनुमोदन प्रदान किया गया।

तिवारी ने अधिकारियों से निर्धारित समयावधि में कार्यों को पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारियों से पिछले वर्षों के अवशेष उपभोग प्रमाण-पत्र 31 जनवरी तक अवश्य उपलब्ध करा दिये जायें। बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये तु विभिन्न विभागों के पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर एवं महराजगंज के 145 कार्यों के प्रस्तावों को लागत करीब 104 करोड़ रुपये विस्तृत विचार-विमर्श के उपरान्त अनुमोदन प्रदान किया गया। पीलीभीत के 12 कार्य लागत 961.94 लाख रुपये, लखीमपुर खीरी के 28 कार्य लागत 1570.44 लाख रुपये, बहराइच 26 कार्य लागत 1317.74 लाख रुपये, श्रावस्ती 15 कार्य लागत 1638.84 लाख रुपये, बलरामपुर 28 कार्य लागत 1561.74 लाख रुपये, सिद्धार्थनगर 13 कार्य लागत 1848.35 लाख रुपये तथा जनपद महराजगंज के 46 कार्य लागत 2297.65 लाख रुपये को अनुमोदन प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2017-18 में कार्यदायी संस्था-उप्र प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0 (यूपीपीसीएल) को स्वीकृत कार्य लखीमपुरखीरी विकासखण्ड-निघासन में ग्राम-बेलापरसुआ के प्राथमिक विद्यालय में बालिका शौचालय के निर्माण के स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलापरसुआ में शौचालय निर्माण बनाये जाने तथा वित्तीय वर्ष 2018-19 में कार्यदायी संस्था-उप्र प्रोजेक्ट्स लि0 को स्वीकृत कार्य जनपद लखीमपुरखीरी विकासखण्ड-निघासन में स्वास्थ्य उपकेन्द्र चैगुर्जी के निर्माण के स्थान पर ग्राम-मांझा में स्वास्थ्य बनाये जाने के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया।

 

Moulshree Tripathi