UP: कोरोना से संक्रमित 1786 एक्टिव केस, सबसे अधिक 20 से 40 की उम्र के लोग पॉजिटिव

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 08:52 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना वायरस का कहर उत्तर प्रदेश में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। इसका अंदाजा सोमवार को आए 58 नए पॉजिटिव मरीजों से लगाया जा सकता है। इसके संक्रमण से 72 जिलों में अब तक 3520 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं। इसके साथ ही 1655 मरीज ठीक होकर घर वापस चले गए हैं। इस तरह से यूपी में अब 1786 एक्टिव केस रह गए हैं। यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी।

पुरुष 78.5 फीसदी और महिलाएं 21.5 फीसदी संक्रमित
प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रदेश में 60 से ऊपर की उम्र के 8.1 फीसदी, 40 से 60 की उम्र के बीच 25.5 फीसदी, 20-40 के बीच 48.7 फीसदी तथा 20 से कम उम्र के लोग 17.7 फीसदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह पुरुष 78.5 फीसदी और महिलाएं 21.5 फीसदी संक्रमित हुई हैं।

संक्रमित मरीजों को स्टेशन से भेजा जा रहा आश्रय स्थल
प्रसाद ने बताया कि अन्य राज्यों से लौट रहे श्रमिकों में कुछ कोरोना वायरस से संक्रमित है। इन संक्रमित मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भेजा जा रहा है। जो संक्रमित नहीं हैं, उन्हें सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है। सभी संक्रमित मरीजों को रेलवे स्टेशन से आश्रय स्थलों पर भेजा जा रहा है। वहां उनकी पूरी स्क्रीनिंग की जा रही है।

 

 

Edited By

Umakant yadav