यूपी में लू-गर्मी का कहर: अंतिम चरण के चुनाव से पहले 2 चुनाव कर्मियों की मौत, 9 अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 12:39 AM (IST)
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से बड़ी खबर सामने आई है। यहां भीषण गर्मी और हीटवेव में चुनाव कर्मियों पर भारी पड़ रही है। जनपद सोनभद्र के मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज से शुक्रवार को चुनावकर्मियों के रवाना होते समय 11 चुनावकर्मी बीमार हो गये जिनमें से दो की मौत हो गई। गंभीर रूप से बीमार शेष नौ चुनावकर्मियों का इलाज जारी है।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि आगामी एक जून को होने वाले मतदान को संपन्न कराने के लिए जनपद मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज से चुनावकर्मी रवाना किये जा रहे थे और इसी समय दोपहर में 11 चुनावकर्मी अचानक बीमार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही सभी बीमार कर्मियों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में नित्यानंद पांडेय (50 वर्ष) और एक अन्य अज्ञात कर्मी (35 वर्ष) की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि नौ गंभीर मरीजों में से दो को निजी अस्पताल में रेफर किया गया है, जबकि सात अन्य का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। रॉबर्ट्सगंज में एक जून यानी शनिवार को सातवें चरण के तहत लोकसभा चुनाव के लिये मतदान होगा।