UP: कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध 22 मुकदमे दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 03:35 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। धारा-188 के तहत अब तक 3969 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है। इसके साथ ही कालाबाजरी करने वालों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम एक्ट के तहत 22 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।


वहीं डीजीपी ने बताया कि 27 मार्च तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 5301 बैरियर व नाके लगाए गए हैं। इसके साथ अब तक वाहन चेक किए गए हैं,जिसमें से 98705 वाहनों का चलान किया गया है। 8567 वाहनों को सीज किया गया है। पुलिस ने सीज किए गए वाहनों से 2करोड़ 19917 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया है। डीजीपी ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों और इस दौरान काला बाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। कालाबाजारी की रोक थाम के लिए शुक्रवार को पूरे प्रदेश मेें 1038 जांच-छापे डालेगए। वाराणसी में 3 एफआई भी दर्ज की गई है। 

Ajay kumar