UP: महोबा में जेल अधीक्षक समेत 25 बंदी कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 06:01 PM (IST)

महोबाः उत्तर प्रदेश में महोबा स्थित जिला उप कारागार में जेल अधीक्षक समेत 25 बन्दियों व जेल कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मचा है। कारागार अधीक्षक बी0 एन0 मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि गत दिनों अवकाश से वापस लौटे बंदी रक्षक नारायण दास की कोरोना जांच कराई गई थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर सतकर्ता बरतते हुए मंगलवार को जेल में निरुद्ध 227 कैदियों व जेल कर्मियों की कोरोना जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में 25 बंदी व जेल कर्मी पॉजिटिव पाए गए है। इन सभी को अन्य बंदियों से अलग करके कारागार की एक बैरक में आइसोलेट कर दिया गया है। इसके साथ ही जेल की सभी बैरकों, कार्यालय व कक्षों को सेनेटाइज कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में महोबा उप कारागार में 424 बंदी निरुद्ध है। बड़ी संख्या में बंदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद अब यहां निरुद्ध अन्य शेष बंदियों की भी जांच कराय जाने का निर्णय लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि महोबा जिले में अब तक कोरोना के कुल 1098 मामले सामने आए है। जिनमें 1044 मरीज उपचार के उपरांत स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान में सक्रिय कुल मरीजों की संख्या 45 है। जिले में कोरोना से 9 लोग मौत का शिकार बने है।

Tamanna Bhardwaj