यूपी: कोरोना संक्रमण से अबतक 268 की मौत, 5908 मरीज हुए ठीक

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 07:37 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 268 हो गई है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि कुल 5908 मरीज पूर्णतया ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम नमूनों की जांच की गई। कुल 11,318 नमूने विभिन्न प्रयोगशालाओं में जांचे गए।

प्रसाद ने बताया कि पूल टेस्टिंग के तहत शुक्रवार को ही 5-5 सैंपल वाले 983 में से 179 पूल में पॉजिटिविटी पाई गई। जबकि  10-10 नमूनों के 148 पूल में से 25 में पॉजिटिविटी पाई गई। अब तक 15173 इलाकों में सर्विलेंस का कार्य किया गया है। जिसमें 4409 हॉट स्पॉट के कंटेनमेंट एरिया और 10764 नॉन हॉट स्पॉट के एरिया में सर्विलेंस का कार्य किया गया है।

प्रमुख सचिव ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने 12,80, 833 प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों का सर्वेक्षण किया। इनमें से 1,163 में कोरोना वायरस संक्रमण के कोई ना कोई लक्षण पाए गए। सभी की जांच हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static