UP:  खेलते-खेलते लापता हुए 3 बच्चे मौसी के घर पर सोते मिले, पुलिस ने आधी रात तक चलाया सर्च ऑपरेशन

punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 12:12 PM (IST)

गोंडा: जिले के इटियाथोक थाने की पुलिस ने बुधवार को दोपहर बाद घर से लापता हुए तीन बच्चों को देर रात गांव से करीब आठ किलोमीटर दूर उनकी मौसी के घर पर सकुशल पाया। यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि क्षेत्र के धन्नीपुर गांव के निवासी लवकुश मिश्रा के दो बच्चे छह वर्षीय नैना, सात वर्षीय महिमा और लवकुश का भतीजा आठ वर्षीय कृष्णानंद उर्फ अनमोल बुधवार की शाम को घर से खेलने के लिए निकले थे।

रात तक जब बचचे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश की। तीनों बच्चों का कहीं पता न चलने पर थाने में सूचना दी गई। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू की गई। बुधवार की रात करीब एक बजे थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय की टीम ने तीनों बच्चों को गांव से आठ किमी दूर उनकी मौसी के घर पर सकुशल पाया।

एएसपी प्रजापति ने बताया कि खेलते-खेलते तीनों बच्चे अपने मौसी के घर चले गए थे और खाना खाकर वहीं सो गए। बच्चों की मौसी के अनुसार, मोबाइल में नेटवर्क न रहने के कारण वह बच्चों के परिजनों को सूचित नहीं कर सकी।

Content Writer

Mamta Yadav