UP: करंट के संपर्क में आने से झुलसे 4 कांवडिये, जिला अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 06:21 PM (IST)

सहारनपुर: सहारनपुर जिले के नानौता क्षेत्र में मार्ग पर कांवड़ियों को ले जा रहे एक ट्रक के करंट के संपर्क में आने से चार श्रद्धालु झुलस गये। अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने मंगलवार को बताया कि कांवड़ियों का एक जत्था बागपत क्षेत्र के काठा गांव से गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहा था। उनके अनुसार डीजे बजाते जा रहे कांवड़ियों के ट्रक पर लगे झंडे की छड़ ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से छू गयी, जिससे वाहन में करंट आ गया जिससे चार कांवड़िये झुलस गए। उन्होंने बताया कि चारों कांवड़ियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें... ये हद हो गई! लोन की किस्त ना चुकाने पर फाइनेंस कर्मी उठा ले गए घर का राशन
घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर नानौता चंद्रसेन सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अपनी गाड़ियों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चारों घायल कांवड़ियों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। टीम के साथ पहुंचकर जेई राकेश कुमार ने हाईटेंशन लाइन को उतरवा दिया है। जिन कांवड़ियों के साथ ये हादसा हुआ उनकी पहचान मोनू पुत्र सत्यवीर, धीरेंद्र पुत्र इंद्रपाल, रोहित पुत्र राजकुमार तथा कमल पुत्र राजेश निवासीगण के तौर पर हुई है।
ये भी पढ़ें... Vande Bharat Express: अयोध्या में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, 4 खिड़कियों के शीशे चकनाचूर
क्या होती है हाईटेंशन लाइन?
बता दें कि हाईटेंशन तारों की ऊंचाई जमीन से करीब 100 से 150 फीट ऊपर होती है। इसे ज्यादा ऊपर इसलिए बांधा जाता है क्योंकि अगर कोई इसके संपर्क में आ जाता है तो उसकी जान बचना मुश्किल हो जाती है।