UP: आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 03:34 PM (IST)

बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पिछले 48 घंटे के दौरान बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई है और कम से कम पांच लोग झुलस कर घायल हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक नरैनी ओमप्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को बारिश के दौरान कालिंजर थाने के पुरैनिया गांव में खेतों में मवेशी चरा रहे अखिलेश पटेल (24) और सुनील उर्फ छोटू (10) आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए, घटनास्थल में ही दोनों की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बिसंड़ा थाना क्षेत्र के चैसड़ गांव में बिजली गिरने से छंगू सविता (15) और नरैनी के धूमर पुरवा में महिला शोभा देवी (52) की मौत हो गई थी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कुलसारी गांव का मुंगलू (22), पचोखर गांव का छोटू (6) के अलावा तीन अन्य महिलाएं झुलस कर घायल हो गई हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
 

Tamanna Bhardwaj