ये है वंडर गर्ल अनन्या, महज 4 साल की उम्र में लिया 9वीं क्लास में एडमिशन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2016 - 07:12 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में अनन्या वर्मा नाम की एक बच्ची ने महज चार साल सात महीने की उम्र में 9वीं कलास में दाखिला लिया है। अनन्या 'वंडर गर्ल' नाम से मशहूर सुषमा वर्मा की छोटी बहन है, जिसने महज 15 साल की उम्र में एमएससी कर पीएचडी में दाखिला लिया। 

हालांकि, अनन्या ने दाखिला तो लिया है पर वह परीक्षा तभी दे पाएगी जब माध्यमिक शिक्षा परिषद इस पर अपनी मुहर लगाए। अनन्या के पिता तेज बहादुर वर्मा बीबीएयू में सुपरवाइजर हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले वे अनन्या के साथ कहीं जा रहे थे कि तभी सेंट मीराज कॉलेज के एक परिचित शिक्षक से उनकी मुलाकात हुई। 

उनके हाथ में कुछ किताबें थीं। अनन्या ने उसमें से एक किताब लेकर पढ़ना शुरू कर दिया, जिस पर शिक्षक अचंभित हो गए। उन्होंने अनन्या के एडमिशन की सलाह दी। स्कूल में टेस्ट लेने के बाद उसे 9वी कक्षा में एडमिशन दिया गया है। इसी स्कूल में सुषमा वर्मा ने भी नौंवीं में दाखिला लेकर रिकॉर्ड बनाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static