UP: मुठभेड़ में 26 लाख रुपए की 471 पेटी अवैध शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 12:47 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: शाहपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लाखों की कीमत की शराब सहित 2 अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को अवैध हथियार, 10 टायरी ट्रक तथा आयशर कैंटर सहित गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शराब तस्कर बिहार, महाराष्ट्र, यूपी, उत्तराखंड में शराब सप्लाई करते हैं। पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शाहपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र में गश्त व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर शराब तस्करी के मामले में 10 टायरी ट्रक व कैंटर गाड़ी को बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया परंतु उक्त दोनों गाड़ियों के अपराधियों द्वारा भगाने का प्रयास किया गया। पुलिस की मुस्तैदी से दोनों गाड़ियों को रोका गया तो गाड़ियों में बैठे अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया और गाड़ियों से उतरकर भागने लगे। इस पर पुलिस पार्टी द्वारा 2 अपराधियों को भागते वक्त मुठभेड़ में पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी तराबू पुत्र रशीद तेली निवासी लेनी गाजियाबाद के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व कारतूस 12 बोर व कप्तान सिंह पुत्र भोलूराम निवासी धौलपुर राजस्थान से एक चाकू बरामद हुआ। ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें से अवैध शराब की 471 पेटियां बरामद हुईं। बरामद शराब की कीमत लगभग 26 लाख रुपए बताई जा रही है। मौके से फरार आरोपियों की पहचान रहीस आलम, नूरआलम एवं रिंकू तथा 2 अन्य के रूप में हुई है।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए व फरार आरोपी हरियाणा से शराब की तस्करी करके बिहार, महाराष्ट्र तक अवैध रूप से इसकी सप्लाई करते हैं। इन बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शाहपुर थाना प्रभारी यशपाल सिंह, सब इंस्पेक्टर अनित कुमार, सब इंस्पेक्टर महेन्द्र त्यागी, सिपाही सतीश, ललित मोरल, धर्मेन्द्र कुमार, प्रशान्त कुमार, कृष्ण कुमार आदि शामिल रहे।

Anil Kapoor