UP: आज से 6.5 लाख वाहनों का कट सकता है 5500 रुपये का चालान, जानें वजह

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 07:12 PM (IST)

नोएडाः कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा में आज से 6.5 लाख वाहनों का 5500 रुपये का चालान कट सकता है। दरअसल 15 अप्रैल बीत जाने के बाद भी वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न लगवाने पर यह जुर्माना देना होगा। नई नंबर प्लेट लगाने का काम कर रही कंपनी के मुताबिक जिले में अभी तक सिर्फ 50 फीसद वाहनों में ही नंबर प्लेट लगाने का काम हुआ है। मतलब की 50 प्रतिशत तक के लोग अभी भी खाली है।

गौरतलब है कि नोएडा में 7.5 लाख दो और चार पहिया वाहन रजिस्टर्ड हैं। 2.5 लाख वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ऐसे भी दौड़ रहे हैं, जो दूसरे राज्य और जिलों में पंजीकृत हैं। कुल मिलाकर 10 लाख वाहन नोएडा में दौड़ते हैं, जबकि नंबर प्लेट लगाने वाली कंपनी के मुताबिक अभी तक सिर्फ 3.7 लाख वाहनों ने ही नंबर प्लेट लगवाई है। सरकार की ओर से दिया गया वक्त 15 अप्रैल की रात 12 बजे खत्म हो गया है।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi