शामली: शटिंग के दौरान दिल्ली-सहारनपुर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 09:32 AM (IST)

शामली: शामली स्टेशन पर शटिंग के दौरान दिल्ली- सहारनपुर ट्रेन का इंतन पटरी से उतर गया। वहीं इस घटना के बाद दिल्ली-सहारनपुर रेल ट्रैक करीब 4 घंटे तक बाधित रहा। रेल ट्रैक बाधित होने से जनपद के लाखों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

दरअसल पूरी घटना शामली सिटी स्टेशन की है। जहां सुबह करीब 2 बजे सहारनपुर से चलकर दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रैन 54057 का इंजन पटरी से उतर गया। बताया जा रहा है सेटिंग के दौरान ये हादसा हुआ है। इंजन के पटरी से उतर जाने पर दिल्ली सहारनपुर रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गए और सहारनपुर व दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को शामली व बागपत में ही रोक दिया गया।

वहीं हादसे की सूचना पर रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया और दिल्ली से रेलवे ट्रैक को ठीक करने के लिए एक विशेष टीम को शामली भेजा गया। टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 9 बजे रेलवे ट्रैक को सुचारू रूप से चालू कर दिया है।