UP 68500 शिक्षक भर्ती: 27 मई को होगी परीक्षा, जानिए आवेदन से जुड़ी जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 09:29 AM (IST)

इलाहाबादः यूपी में 68,500 सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के अनुसार आगामी 27 मई को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 14 मई को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा।

बता दें कि, यूपी सरकार ने प्राथमिक स्कूलों में सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए जनवरी में आवेदन मांगे थे। जिसकी परीक्षा 12 मार्च को कराना तय हुआ था, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टीईटी 2017 का परिणाम को रद्द कर दिया था और अपने आदेश में ग्रेस मार्क देकर नया परिणाम जारी करने को कहा था। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद 4 हजार से ज्यादा नए उम्मीदवार टीईटी में पास हुए थे।

परीक्षा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी- 
पद का नाम- सहायक अध्यापक
कुल पद-  68,500
नए उम्मीदवारों के पंजीकरण की अंतिम तारीख -15 मई 2018
परीक्षा तिथि - 27 मई 2018
एडमिट कार्ड - 24 मई 2018
आन्सर की - 5 जून 2018
परिणाम - 30 जुलाई 2018
उम्र सीमा - 40 साल
शैक्षणिक योग्यता - ग्रेजुअट के साथ बीटीसी व टीईटी 

Deepika Rajput