UP: यातायात नियमों की अनदेखी करना पड़ा भारी, 780 लोगों का चालान

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 07:45 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 780 लोगों का आज ई-चालान किया। पुलिस प्रवक्ता ने  यह जानकारी दी। यातायात पुलिस ने विभिन्न चौराहो एवं तिराहो पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट,तीन सवारी, बिना नम्बर वाहन और ओवर स्पीड आदि के सम्बन्ध में चेकिंग की गई।       

बता दें कि इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट न लगाने वाले 239, तीन सवारी बैठाने पर 15 लोगों का,नो-पार्किंग में किए गए चालान 231 और गलत दिशा में चलने वाले 38 लोगों के अलावा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 69 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा अन्य मामलो में 90 से अधिक लोगों के चालान किए गये । प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने जुर्माने के तौर पर 5 लाख 9 हजार 100 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूले गये।      

 

Content Writer

Moulshree Tripathi