UP: अडानी समूह करेगा 64 हजार करोड़ का और निवेश, 30 हजार लोंगों के रोजगार को लगेंगे पंख

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 08:46 PM (IST)

लखनऊ: देश का दिग्गज औद्योगिक घराना अडाणी समूह उत्तर प्रदेश में 64 हजार करोड़ रूपये का और निवेश करेगा। समूह के चैयरमैन गौतम अडानी ने इससे पहले शुक्रवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सरमोनी-3 में प्रदेश में 70 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी। उन्होंने कहा है कि इससे करीब 30 हजार लोंगों को रोजगार मिलेगा।

अधिकृत सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अडानी ग्रुप 64 हजार करोड़ करोड़ रुपये के निवेश से मिर्जापुर में सोलर प्लांट, कानपुर में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा एम्यूनिशन कॉम्पलेक्स, नोएडा में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक और लखनऊ-आगरा व पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के दोनों ओर औद्योगिक क्लस्टर में उद्योग लगाएगा। अडानी ग्रुप के 6 हजार करोड़ की परियोजनाओं का जीबीसी-थ्री में शिलान्यास हो चुका है।      

गौरतलब है कि जीबीसी थ्री में 80 हजार करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं के शिलान्यास किया गया है। जीबीसी थ्री की सफलता के साथ ही निवेश के कई नए प्रस्ताव भी प्रदेश सरकार को प्राप्त हुए हैं।

Content Writer

Mamta Yadav