यूपीः 11 माह बाद खुले स्कूल तो खुशी से चहक उठे बच्चे, शिक्षकों ने तिलक लगाकर किया स्वागत

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 11:47 AM (IST)

कौशांबीः कोरोना संकट की वजह से लगभग 11 माह से बंद स्कूल आज खुल गए हैं। ऐसे में अपने घरों में बिना दोस्त व खेलकूद के रह रहे बच्चों के चेहरे खिल उठे हैं। पहले बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। इसके साथ ही विद्यालयों को गुब्बारों से सजाया गया। 

बता दें कि कोरोना काल मे 11 माह बाद खुले प्राथमिक स्कूल में पहले दिन ही बड़ी संख्या में बच्चे पहुंचे हैं। स्कूल पहुंचे बच्चो का शिक्षकों ने तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत किया। इसके साथ ही शिक्षकों ने स्कूल में बच्चों को गिफ्ट व चॉकलेट देकर सम्मानित भी किया। वहीं कोविड प्रोटोकॉल के तहत  कक्षाएं शुरू हुई हैं।  स्कूलों को गुब्बारों से सजाया गया।

Content Writer

Moulshree Tripathi