अलीगढ़ जिले का नाम होगा हरिगढ़, जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास

punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 01:37 PM (IST)

अलीगढ़: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। नवगठित जिला पंचायत की दूसरी बोर्ड बैठक सोमवार को जिला पंचायत परिसर के गोविंद बल्लभ पंत सभागार के किसान भवन में हुई। इस दौरान अलीगढ़ जिले का नाम बदल कर हरिगढ़ कर करने का प्रस्ताव पास हो गया है। इस सभी जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहमति दे दी है। इस शासन को भेज दिया गया है।

बता दें कि प्रदेश में शहरों के नाम बदलने यह कोई नया फैसला नहीं है। इससे पहले भी कई जिलों के नियमों में बदलाव हुए है। जिसमें से इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया गया है।  वहीं अब अलीगढ़ को हरिगढ़ बनाने का प्रस्ताव पास हो गया है। गौरतलब है कि नवगठित जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जिला पंचायत सदस्य केहरी सिंह और उमेश यादव ने अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव दिया। इसके अलावा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने स्व. राजा बलवंत सिंह के नाम से द्वार बनाने की अपील की। कुछ भाजपा नेताओं ने धनीपुर मिनी एयरपोर्ट का नाम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर रखने की मांग की। बरेली विधायक ठा. दलबीर सिंह ने चेतनराज सिंह के नाम से द्वार बनाने का प्रस्ताव रखा। फिलहाल अब इस पर शासन को फैसला लेना बाकी है।

Content Writer

Ramkesh