यूपी: छठवें चरण के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 06:30 PM (IST)

लखनऊ: छठवें चरण में दिनांक 12 मई, 2019 को होने वाले चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हंै। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि छठवें चरण में 16 जिलों के 14 लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या-2,57,71,245 एवं पुरूष मतदाताओं की संख्या-1,38,80,827 और महिला मतदाताओं की संख्या-1,18,88,925 इसके अलावा थर्ड जेन्डर की संख्या-1,493 है।

एल वेंकटेश्वर लू ने प्रेसवार्ता में बताया कि मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6: 00 बजे तक है। सभी लोकसभा क्षेत्रों में से फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या-20,06,228 इसके अलावा सबसे कम प्रतापगंढ लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या-17,05,457 है। कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-16,998 तथा मतदेय स्थलों की संख्या-29,076 है। इनमें कुल प्रत्याशियों की संख्या-177 है। जिसमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज (एससी),आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही समेत कुल 14 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव हैं। छठवें चरण में महिला प्रत्याशियों की कुल संख्या-13 है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मतदान कार्य में लगे कुल कार्मिकों की संख्या-1,28,550 है। इसके साथ ही छठवें चरण में संवेदनशील मतदेय स्थलों की संख्या-4,995 है। जिसके लिए आयोग ने भारी मात्रा में पुलिस फोर्स एवं पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। 

इस दौरान कई मतदेय स्थलों पर कैमरे लगाये गये हैं। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अद्र्धसैनिक बल एवं पीएसी की तैनाती भी की गयी है। 12 मई को मतदान वाले जिलो में निगोशिएबल इन्स्ट्रमेन्ट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश के अलावा कारखाने, सभी वाणिज्यिक अधिष्ठान एवं दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ ही 2014 के लोकसभा चुनाव में छठवें चरण में इन लोकसभा क्षेत्रों का वोटिंग प्रतिशत 54.53 रहा था। अब देखना यह है कि आयोग की तैयारियों से इस बार वोटिंग प्रतिशत कितना बढ़ता है।

Ajay kumar