यूपीः सरकारी के साथ ही अब प्राइवेट अस्पतालों व लैब में भी करवा सकेंगे कोरोना टेस्ट, इतनी होगी कीमत

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 08:39 AM (IST)

लखनऊः खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है। लिहाजा संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज हो रहा है। इस बाबत एक्शन मोड में योगी सरकार कई महत्वपूर्ण फैसले ले रही है। इसके साथ ही लखनऊ जिला प्रशासन ने भी अहम फैसला लिया है जिसके तहत अब कोरोना की जांच सरकारी के साथ ही प्राइवेट जगहों पर भी हो सकेगा। इस वजह से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

प्रभारी जिलाधिकारी रोशन जैकब ने देर रात आदेश जारी कर प्रमुख 24 अस्पतालों और निजी लैब को कोविड जांच करने के निर्देश दिए हैं। ये सभी निजी संस्थान जांच नहीं कर रहे थे। जांच के लिए 700 रुपए से अधिक नहीं लिए जाएंगे। यदि घर पर जांच करानी हो तो इसके लिए 900 रुपए निर्धारित हैं।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi