UP: कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों की सुरक्षा के लिए जीवनरक्षक उपकरणों से लैस एम्बुलेंस सेवा मुस्तैद

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 09:13 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जीवनरेखा साबित हुईं यूपी सरकार की ‘108' और ‘102' एम्बुलेंस सेवाएं महामारी की संभावित तीसरी लहर में भी बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं। एम्बुलेंस सेवाओं को बच्चों के उपचार के लिए सभी जीवनरक्षक उपकरणों से लैस किया गया है, जिससे उनको अस्पताल तक पहुंचाने और इलाज दिलाने तक प्राथमिक उपचार दिया जा सके।

सोमवार को जारी एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली हैं। बयान के मुताबिक 18 साल से कम उम्र के बच्चों को चिकित्सा किट पहुंचाई जा रही हैं। इसके साथ ही प्रदेश में टीकाकरण अभियान को भी गति दी गई है। सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के भी निर्देश दिए हैं ओर उनसे सतर्क रहने को कहा गया है। इसमें कहा गया कि राज्य सरकार की ‘108' और ‘102' एम्बुलेंस सेवाएं महामारी की संभावित तीसरी लहर में बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं।

Content Writer

Umakant yadav