UP: नाराज रालोद कार्यकर्ता करेंगे PM मोदी के कार्यक्रम का बहिष्कार, बनाई ये रणनीति

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 12:36 PM (IST)

बागपतः 27 मई को बागपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने आ रहे हैं। वहीं भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, जबकि रालोद पार्टी ने इस कार्यक्रम को असफल बनाने की तैयारी कर ली है।

दरअसल बागपत में रालोद छात्र सभा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे कि वो प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ना जाएं। इसी को लेकर रालोद छात्रसभा ने बैठक की और रणनीति बनाई। उनकी रणनीति के तहत छात्रों, युवाओं और ग्रामीणों को इस कार्यक्रम में जाने से रोकने के लिए बूथ स्तर पर तैयारी की जा रही है।

रालोद कार्यकर्ताओं के अनुसार इस गुस्से की कई वजह हैं। एक तो गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हुआ, दूसरा युवाओं को नौकरी के सपने दिखाकर तोड़ दिए गए, तीसरा दिल्ली-सहारनपुर हाइवे अंधेरे में पड़ा है। रालोद नेताओं का आरोप है कि प्रधानमंत्री ने जनता से किए हुए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है। 

Ruby