UP: पंचायत चुनाव में वोट न देने से खफा प्रधान ने दलित को मारी गोली

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 08:51 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सैफई थाना क्षेत्र में वोट न देने से खफा नवनिर्वाचित प्रधान ने अपने साथियों के साथ दलित युवक को गोली मार कर घायल कर दिया । पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ओमवीर सिंह ने आज यहां बताया कि रविवार रात के नवनिर्वाचित प्रधान राघवेंद्र उफर् वीपी ने इंद्रपाल कठेरिया नामक युवक को इस लिए गोली मार दी क्योंकि उसे उसे चुनाव में वोट नहीं दिया। घायल युवक को अस्प्ताल भेज दिया गया है।       

उन्होंने बताया कि सैफई थाने में घायल युवक के भाई विजय पाल नेे बताया कि उसके भाई इंद्रपाल कठेरिया को नवनिर्वाचित प्रधान राघवेंद्र सिंह व मुरारीलाल ने अपने साथियों के साथ चुनावी रंजिश मानते हुए रविवार रात गांव में आकर वोट न देने के कारण एवं जाति सूचक गालियां देकर गोली मार दी । इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। घटना के बाद आरोपी प्रधान और उसके परिजन शातिर किस्म के हैं तथा घटना के बाद फरार हो गये हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Content Writer

Moulshree Tripathi