UP विधानसभा विस्फोटक मामलाः NIA की टीम पहुंची लखनऊ, DGP और प्रमुख सचिव से की मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2017 - 02:50 PM (IST)

लखनऊः यूपी विधानसभा में कथित विस्फोटक (पीईटीएन) मिलने के मामले की एनआईए(नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने जांच शुरू कर दी है। दिल्ली में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद एनआईए के अफसर लखनऊ पहुंचे। इस दौरान एनआईए के कुछ अफसरों ने प्रदेश के प्रमुख गृह सचिव अरविन्द कुमार व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह के साथ बैठक की।

एनआईए के अफसरों की एक टीम विधानसभा भी पहुंची और विस्फोटक मिलने वाले स्थल का निरीक्षण किया। एनआईए व एटीएस के अधिकारी देर रात तक फोरेंसिक जांच रिपोर्ट का अध्ययन करने में जुटे रहे।

गौरतलब है कि यूपी विधान सभा में नेता विपक्ष राम गोविन्द चौधरी की सीट के पास गत 12 जुलाई को सफेद रंग का पाउडर मिला था। जिसके बाद इस पाउडर को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था। 14 जुलाई को आई जांच रिपोर्ट में पाउडर घातक विस्फोटक पीईटीएन निकला था। इस पर गृह व पुलिस महकमे के अफसरों के होश उड़ गए थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर विधान सभा के मार्शल ने हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।