17 अगस्त से होगा UP विधानसभा का सत्र, अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में योगी सरकार

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 07:11 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 17 अगस्त से विधानमंडल का सत्र बुलाई है। जिसके तहत 17 अगस्त से यूपी विधानसभा का सत्र शुरू होगा। यूपी मानसून सत्र की तिथि घोषित होने के साथ ही बता दें कि योगी सरकार प्रदेश में आगामी वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अनुपूरक बजट ला सकती है। इसलिए विधानमंडल का मानसून सेशन 17 अगस्त है।

इसके साथ ही योगी सरकार ने आज सोमवार को 10 प्रस्तावों को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी है। बैठक में 17 अगस्त से विधान मंडल सत्र आहूत करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में पर्यावरण, राज्य संपत्ति, बाल विकास, होमगार्ड, परिवहन, ऊर्जा, आवास व आबकारी विभाग के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। बता दें कि इस साल 18 फरवरी से 4 मार्च तक विधानमंडल सत्र चला था।

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi