VIDEO: फोन तोड़ा, गालियां दी और खूब सुनाया...UP Assistant Labour Commissioner Vineeta Singh Viral Video

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 03:19 PM (IST)

न जाने उत्तर प्रदेश के सरकारी विभाग के अफसरों को किसकी नजर लग गई है.... न जाने सरकारी नौकरी पाने के बाद लोग किस आसमान पर पहुंच जाते हैं... कि उन्हे न आम आदमी दिखता है... न आम आदमी से बात करने का सलीका... और न आम आदमी का कोई अधिकार.... हम तो साहब है... बाबू हैं... माय-बाप हैं.... न जाने क्यों उत्तर प्रदेश के सारे अधिकारियों के दिमाग में ये बात घूस सी गई है। अब इतनी कथा कहने के पीछे का उद्देश्य क्या है आईए आपको बताते हैं... पहले ये तस्वीर देखिए... उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की ये तस्वीर... जहां पर एक असिस्टेंट लेबर कमिश्नर मैडम एक शख्स का मोबाइल फोन तोड़कर गाली दे रही है। इनका नाम पता भी सुनिए... उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में तैनात सहायक श्रमायुक्त विनीता सिंह... विनीता सिंह पर ये आरोप है कि उन्होंने एक ईंट भट्टा संचालक और वहां पर मौजूद लोगों के साथ बदतमीजी से बात की... वहां पर वीडियो बनाने वाले एक शख्स का मोबाइल फोन तोड़ दिया... और उसके बाद उसे गालियां दी।

बताया जा रहा है कि विनीता सिंह यहां पर एक ईंट भट्टे पर जांच करने पहुंची थी... इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया... इस लेबर कमिश्नर मैडम नाराज हो गईं... लेकिन नाराजगी का आलम कागज पत्तर पर नहीं जुबान पर दिखा... एक शख्स से कहा कि वीडियो क्यों बनाओगे... उसपर बदतमीजी करने का आरोप लगाया... उसके बाद मोबाइल फोन पटका... इसके साथ ही सरकारी हनक भी जमीन पर पटक कर दिखा दी कि हमी इस प्रदेश को चलाने वाले अफसर शाह हैं... हमारे ऊपर करप्शन का आरोप लगे या कोई और आरोप हमारा प्रदेश हमारे तरीके से चलेगा... तुम्हे दिक्कत है तो जाकर मीडिया में रिपोर्ट लिखवाओ... और थाने में शिकायत करो।

विनीता सिंह की ये पूरी कार्रवाई सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है... ईंट भट्टा मालिक ने आरोप लगाया है कि 23 मई को मैडम उनके भट्टे पर पहुंची थी... और रिश्वत देने का दबाव बना रही थी... इस मामले में दबाव को कबूल नहीं किया गया और अपना पक्ष रखा गया तो उन्हें फंसाने की कोशिश की गई... उसके बाद ईंट भट्टा मालिक को जेल भेज दिया गया... लेकिन विनीता सिंह की इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोगों ने कहा कि अफसरों के अंदर न जाने किस बात का घमंड है... 50- 60 हजार वाले रुपए की नौकरी वाले पदों पर रहकर भी लोग जनता से ऐसे बात करते हैं जैसे जनता उनकी गुलाम हो... मैडम ने तो सवाल में कह भी दिया है कि क्या हम तुम्हारे सेवक हैं... लेकिन वो नहीं जानती की तनख्वाह इसी जनता के टैक्स के पैसे से मिलती है... अगर उनसे कोई गलत लहजे में बात कर रहा है तो उनके पास और भी तरीके है कानूनी कार्रवाई करने के।

मोबाइल फोन तोड़कर वीर बनना अफसरों को शोभा नहीं देता... वो अफसर जो IAS, PCS के एक्जाम निकालकर अपने संगर्घष और सकसेस स्टोरी ऐसे बताते हैं जैसे लंका पर पुल उन्होंने ने ही बनाया हो... अब चूंकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है तो मैडम अफसर एक बार फिर कैमरे के सामने आई है तो अपनी सफाई पेश की है... सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा है...तो सुना आपने अफसर मैडम अब सफाई देते फिर रही है... लेकिन अब पछतावे से क्या होत जब चिड़ियाँ चुग गई खेत।

Content Editor

Anil Kapoor