UP: शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 11:42 AM (IST)

इलाहाबादः उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया है। इस बार 41556 अभ्यर्थी पास हुए हैं। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://upbasiceduboard.gov.in/ पर जाकर देख सकते हैं। वेबसाइट पर परिणाम 30 अगस्त की शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगा।

बता दें कि, बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने 27 मई को लिखित परीक्षा कराई थी। परीक्षा के लिए 1,25,746 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, उसमें से करीब 4 हजार से अधिक अभ्यर्थियों का आवेदन पूरा न होने से निरस्त हुआ बाकी सभी को प्रवेश पत्र जारी हुए थे।

Deepika Rajput