यूपी-ATS और पंजाब पुलिस ने वांटेड खालिस्तानी आतंकी तीरथ सिंह को मेरठ से किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 10:46 PM (IST)

मेरठः कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से खालिस्तान मूवमेंट का आतंकी तीरथ सिंह पकड़ा गया। बता दें कि UP एंटी टेररिस्ट स्क्वाड और पंजाब पुलिस के ज्‍वाइंट ऑपरेशन से यह आतंकी पकड़ में आया। उसके पास से भिंडरवाला के पोस्टर मिले हैं। यूपी एटीएस ने खालिस्तान समर्थक तीरथ सिंह से पूछताछ के बाद पंजाब पुलिस को सौंप दिया।

बता दें कि जिला के सदर बाजार थाना क्षेत्र के थापरनगर निवासी तीरथ सिंह को शनिवार रात करीब 8 बजे पंजाब पुलिस व यूपी ATS ने मदद से आतंकी को उसके घर से गिरफ्तार किया। उसके घर से भिंडरवाला के पोस्टर मिले हैं। ATS ने उससे लंबी पूछताछ की। इसके बाद पंजाब पुलिस उसे साथ ले गयी।

इस बाबत SP सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मूल रूप से किशनपुरा हस्तिनापुर निवासी तीरथ सिंह खालिस्तान समर्थक आतंकी है। वह काफी समय से थापर नगर में रह रहा था और करीब 4 साल से खालिस्तान समर्थकों से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को ATS और पंजाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में तीरथ सिंह को गिरफ्तार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static