UP एटीएस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट से कथित ISI एजेंट गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 04:28 PM (IST)

लखनऊः यूपी एटीएस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। यूपी एटीएस और सैन्य खुफिया अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई में नागपुर से एक कथित आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। 

पकड़े गए एजेंट की पहचान निशांत अग्रवाल के रूप में हुई है। निशांत अग्रवाल ब्रह्मोस की नागपुर यूनिट में काम कर रहा था। आरोप है कि यूनिट में काम करते हुए उसने ब्रह्मोस संबंधी तकनीकी और अन्‍य खुफिया जानकारियां पाकिस्‍तान और अमेरिका को पहुंचाई हैं। 

बता दें कि पकड़े गए व्यक्ति को 2017-2018 का यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड भी मिल चुका है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

इस बारे में एटीएस एडीजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जानकारी दी कि जासूसी कांड में हनीट्रैप की आंशका जताई जा रही है। इतना ही नहीं संपर्क बनाने के लिए लड़कियों की फेक आईडी का प्रयोग किया गया है। इस मामले की गहनता से जांच चल रही है। 

Ruby